डी.डी.यादव
सोनभद्र/अनपरा। उपश्रम आयुक्त,पंकज सिंह राना ने मुख्य महाप्रबन्धक, अनपरा तापीय परियोजना, अनपरा सोनभद्र। मेसर्स माधव कन्स्ट्रक्शन,अनपरा तापीय परियोजना,अनपरा सोनभद्र। मेसर्स भोला अनपरा तापीय परियोजना, अनपरा,सोनभद्र। मेसर्स सुकर अनपरा तापीय परियोजना,अनपरा,सोनभद्र।
को 14 नवम्बर,12 बजे वार्ता के लिए पत्र दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि सुरेन्द्र पाल जिला संविदा श्रमिक यूनियन,सोनभद्र द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था कि अनपरा तापीय परियोजना में श्रम कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।
और श्रमिको द्वारा जिला संविदा श्रमिक संघ को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि वह मेसर्स माधव कन्स्ट्रक्शन,मेसर्स भोला एवं सुकर संविदाकार के माध्यम से विगत कई वर्षों से कार्यरत है। संविदाकार द्वारा उन्हें रू० 200 से 260 प्रतिदिन मजदूरी का भुगतान किया जाता है। तथा उन्हें बोनस का भुगतान आज तक नहीं मिला है।
इस संदर्भ में वार्ता हेतु दिनाँक 14.11.2022 को पूर्वाहन 12.00 बजे सभी पक्षों को निर्देशित किया गया है। कि यह समस्त अभिलेखों सहित नियत तिथि को कार्यालय उप श्रमायुक् मिर्जापुर क्षेत्र, पिपरी,सोनभद्र में उपस्थित हो।