नये मतदाता सूची से नाम कटने पर बसपा नेता आशीष मिश्रा बागी ने नगर पंचायत कार्यालय के गेट पर लोट कर किया नये मतदाता सूची का विरोध..
डी.डी.यादव
सोनभद्र। अनपरा नगर पंचायत मे होने वाले आगामी नगरीय चुनाव को लेकर क्षेत्र मे अब राजनीतिक सरगर्मियां बढने लगी है सत्ता और विपक्ष से जुडे नेताओं का आरोप प्रत्यारोप का दौर अब शुरू हो चुका है। बुधवार को नगर पंचायत के दो संभावित चेयरमैन प्रत्याशी बता रहे। विश्राम बैसवार व बसपा नेता आशीष मिश्रा बागी उनका पूरे परिवार सहित वोटर लिस्ट से नाम कट जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की है। संभावित प्रत्याशी आशीष मिश्रा बागी ने अनपरा नगर कार्यालय के मेन गेट के समीप लेटकर नाराजगी व्यक्त किया है। बसपा नेता आशीष मिश्रा बागी ने बुधवार रात अनपरा नगर पंचायत की लिस्ट से परिवार सहित नाम न होने पर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कथित कहां की भाजपा विपक्ष के संभावित प्रत्याशियों का नाम कटवाकर एकाधिपत्य जताना चाहती है जिसे कामयाब नही होने दिया जायेगा लोकतंत्र मे तानाशाही नही चलेगी उन्होंने कहा की हमारे परिवार के लोग घर से बाहर ज्यादा नही जाते सभी जरूरी कागजात छायाप्रति सहित घर पर रहता है बीएलओ हमारे घर पर कभी नहीं आये विधानसभा लोकसभा चुनाव मे उन्होंने मताधिकार का उपयोग किया तो वोटर लिस्ट से नाम क्यों गायब हो गया।
वहीं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधान विश्राम बैसवार के परिवार सहित तकरीबन 29 लोगों के नाम कटने की जानकारी दी बिश्राम बैसवार ने कहा कि मैं नगर पंचायत अनपरा का चैयरमैन चुनाव लड़ने वाला था और लडूगा। जनता के स्नेह प्यार और मेरे तरफ जनता का रुझान देख बिरोधियो की यह साजिश है मैं इस साजिश को कामयाब नही होने दूँगा। मैं उन्होंने इसकी शिकायत भी की है और उन्होंने कहा की यह कथित साजिश भी हो सकती है क्योंकि क्षेत्र मे वह काफी सक्रिय रहते है और दो बार प्रधान रह चुके है बीएलओ व लेखपाल पर भी आरोप लगाया है। पत्र के माध्यम से कहा वार्ड से कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब है जो लोग वर्षो पहले यहां से क्षेत्र छोड चुके है उनके नाम है और जो यहां मौजूद है उनका नाम लिस्ट से गायब है उन्होंने अनपरा नगर के जिम्मेदार अधिकारियों व जिलाधिकारी से लिस्ट मे कटे नामो को जोडने की मांग की है।