सोनभद्र के रास्ते पंजाब से बिहार ले जा रहा था 40 लाख रुपये का अबैध अंग्रेजी शराब
डी.डी.यादव - D.sandesh
सोनभद्र। जनपद में अवैध शराब तस्करी की सूचना लगातार मिल रही थी। इस सूचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अपराध शाखा को विशिष्ट निर्देश दिये गये। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम तथा थाना चोपन पुलिस की सयुंक्त टीम गठित की गयी की गईं थीं। इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया। मंगलवार 25 अक्टूबर को समय लगभग तीन बजे इस टीम को सूचना मिली कि तस्कर एक ट्रक RJ21GA5167 में अवैध शराब की एक बड़ी खेप बिहार ले जाने वाले है। इस सूचना पर त्वरीत कार्रवाई करते हुए मारकुण्डी से चोपन जाने वाले मार्ग पर सलखन फासिल्स पार्क गेट के पास से एक ट्रक को मय चालक व भारी मात्रा में अबैध अंग्रेजी शराब सेल इन पंजाब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। तथा बारमद शुदा ट्रक को सीज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को मै पंजाब से बिहार ले जा रहा था। इससे पूर्व में विभिन्न जगहो पर अवैध शराब ले जा चुका हूं।
गिरफ्तार तस्कर लखविन्दर पुत्र हरवेल सिंह,निवासी फतेहगढ़,पोस्ट पठानकोट नुसेरा,थाना सदर पठानकोट, जनपद पठानकोट,पंजाब निवासी हैं। बरामदगी का विवरण-624 पेटी अंग्रेजी शराब,500 पेटी मेकडावल तथा 124 पेटी इम्पीरीयल ब्लू, कुल 5499 लीटर सेल इन पंजाब कीमत लगभग 40 लाख रुपये। एक दस चक्का ट्रक RJ21GA5167 कीमत लगभग 10 लाख रुपये। गिरफ्तारी/बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरण,प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह,सर्विलांस सेल, जनपद सोनभद्र। प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, थाना चोपन,जनपद सोनभद्र। निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह,प्रभारी एसओजी,जनपद सोनभद्र।
उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,चौकी प्रभारी गुरमा, थाना चोपन,जनपद सोनभद्र। हे0का0 अतुल सिंह,हे0का0 शशि प्रताप सिंह,हे0का0अमर सिंह, का0 सतीश सिंह,का0 रितेश पटेल,का0 प्रेम प्रकाश सिंह स्वाट/एसओजी टीम, जनपद सोनभद्र। का0 सौरभ राय, का0 अमित कुमार सिंह, का0 प्रकाश सिंह,सर्विलान्स सेल,जनपद सोनभद्र।
हे0का0 सुरेन्द्र यादव,का0 राम बाबू,का0अजीत कुमार, का0 इन्द्र सोनकर,थाना चोपन,जनपद सोनभद्र।
इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000 रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।